बुधवार, 22 अगस्त 2018

ऑरविल राइट ,,,,,विलबर राइट वैज्ञानिक की कहानी

ऑरविल राइट
Orville Wright.jpg
१९०३ में लिया गया चित्र
जन्म19 अगस्त 1871 
डेटन, ओहायो
मृत्युजनवरी 30, 1948 (उम्र 76)
डेटन, ओहायो
व्यवसायप्रकाशक, बाइसिकल विक्रेता/निर्माता, हवाईजहाज आविष्कारक/निर्माता, पायलट प्रशिक्षक
जीवनसाथीकोई नहीं
हस्ताक्षर
Orville Wright Signature.svg
विलबर राइट
Wilbur Wright.jpg
१९०३ में लिया गया चित्र
जन्म16 अप्रैल 1867 
मिलविल, इंडियाना
मृत्युमई 30, 1912 (उम्र 45)
डेटन, ओहायो
व्यवसायप्रकाशक, बाइसिकल विक्रेता/निर्माता, हवाईजहाज आविष्कारक/निर्माता, पायलट प्रशिक्षक
जीवनसाथीकोई नहीं
हस्ताक्षर
Wilbur Wright Signature.svg
इस आविष्कार के लिए आवश्यक यांत्रिक कौशल इन्हें कई वर्षों तक , motor अन्य कई मशीनों के साथ काम करते करते मिला। बाइसिकल के साथ काम करते करते इन्हें विश्वास हो गया कि वायुयान जैसे असंतुलित वाहन को भी अभ्यास के साथ संतुलित और नियंत्रित किया जा सकता है। इनके बाइसिकल की दुकान के कर्मचारी चार्ली टेलर ने भी इनके साथ बहुत काम किया और इनके पहले यान का इंजन बनाया। जहाँ अन्य आविष्कारक इंजन की शक्ति बढ़ाने पर लगे रहे, वहीं राइट बंधुओं ने आरंभ से ही नियंत्रण का सूत्र खोजने पर अपना ध्यान लगाया। इन्होंने वायु-सुरंग में बहुत से प्रयोग किए और सावधानी से जानकारी एकत्रित की, जिसका प्रयोग कर इन्होंने पहले से कहीं अधिक प्रभावशाली पंख और खोजे। इनके  (अमरीकन पेटेंट सं. ८२१, ३९३) में दावा किया गया है कि इन्होंने वायुगतिकीय नियंत्रण की नई प्रणाली विकसित की है जो विमान की सतहों में बदलाव करती है।[9]
अनेक अन्य आविष्कारकों ने भी हवाई जहाज के आविष्कार का दावा किया है, लेकिन इसमें कोई दो राय नहीं कि राइट बंधुओं की सबसे बड़ी उपलब्धि थी तीन-ध्रुवीय नियंत्रण का आविष्कार, जिसकी सहायता से ही पायलट विमान को संतुलित रख सकता है और दिशा-परिवर्तन कर सकता है। नियंत्र का यह तरीका सभी विमानों के लिये मानक बन गया और आज भी सब तरह के दृढ़-पक्षी विमानों के लिए यही तरीका उपयुक्त होता है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

IF YOU HAVE ANY DOUBT,PLEASE LET ME KNOW.

Bhavishya Malika के अनुसार 2022-2027 के बिच होगा महाविनाश????

  Bhavishya Malika के अनुसार 2022-2027 के बिच होगा महाविनाश....... Bhavishya Malika:  वर्तमान में संत अच्युतानंदास महाराज की पुरानी उड़िया भ...