16 दिन में दूसरी बार बंगाल पहुंचेंगे PM Narendra Modi, देंगे ये सौगात-
पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) पिछले 16 दिनों में दूसरी बार बंगाल जा रहे हैं. पश्चिम बंगाल में बीजेपी (BJP) और तृणमूल कांग्रेस (TMC) के बीच छिड़े घमासान के बीच पीएम मोदी का ये दौरा काफी अहम माना जा रहा है.
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) आज पश्चिम बंगाल के दौरे पर रहेंगे. प्रधानमंत्री मोदी यहां वो भारत के सबसे बड़े एलपीजी इंपोर्ट टर्मिनल का उद्घाटन करेंगे. इस बात की जानकारी स्वयं प्रधानमंत्री नेरंद्र मोदी ने ट्वीट कर दी है. पश्चिम बंगाल चुनावों के लिहाज से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का बंगाल दौरा बेहद अहम माना जा रहा है. पिछले 16 दिनों में यह उनका दूसरा बंगाल दौरा है.
पीएम मोदी ने ट्वीट कर दी जानकारी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने खुद ट्वीट कर जानकारी दी. उन्होंने लिखा, 'रविवार शाम मैं पश्चिम बंगाल के हल्दिया में रहूंगा. वहां एक कार्यक्रम में बीपीसीएल द्वारा बनाए गए एलपीजी इंपोर्ट टर्मिनल को देश को समर्पित करूंगा. इसके अलावा प्रधानमंत्री ऊर्जा गंगा प्रोजेक्ट के तहत बनाए गए डोभी-दुर्गापुर नेचुरल गैस पाइपलाइन को भी देश को समर्पित करूंगा '. उन्होंने दूसरे ट्वीट में लिखा, 'हल्दिया रिफाइनरी के दूसरे यूनिट की आधारशिला भी रखी जाएगी. इसके अलावा हल्दिया के रानीचक में एनएच 41 पर बने 4 लेन रोड-फ्लाइओवर का भी उद्घाटन किया जाएगा'
चढ़ेगा राजनीतिक पारा-
पीएम मोदी पिछले 16 दिनों में दूसरी बार बंगाल जा रहे हैं. पश्चिम बंगाल में बीजेपी (BJP) और तृणमूल कांग्रेस (TMC) के बीच छिड़े घमासान के बीच पीएम मोदी का ये दौरा काफी अहम माना जा रहा है. पीएम के इस दौरे के बाद पश्चिम बंगाल का राजनीतिक पारा चढ़ने के और आसार हैं. इससे पहले 23 जनवरी को पीएम नरेंद्र मोदी कोलकाता पहुंचे और नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 125वीं जयंती पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए थे. इस दौरान ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने भी पीएम के साथ मंच साझा किया था. इसी दौरान कुछ लोगों ने जय श्री राम का नारा लगाए जाने के बाद ममता बनर्जी ने भाषण देने से इनकार कर दिया था, जिसपर काफि विवाद हुआ|
दूसरी तरफ पीएम मोदी की दौरे से एक दिन पहले ही पश्चिम बंगाल सरकार से एक बार फिर टकराव मोल लेते हुए भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष जेपी नड्डा ने शनिवार को प्रदेश में अपनी पार्टी की ‘परिवर्तन यात्रा’ को पुलिस की अनुमति के बगैर झंडी दिखाकर रवाना किया और कहा कि लोगों ने विधान सभा चुनावों में ममता बनर्जी की सरकार को 'टा-टा' कहने का मन बना लिया है. उन्होंने तृणमूल कांग्रेस (TMC) सरकार पर प्रशासन के राजनीतिकरण और पुलिस के अपराधीकरण का भी आरोप लगाया. अपने एक दिन के दौरे पर इस चुनावी राज्य में पहुंचे भाजपा अध्यक्ष का हर जगह 'जय श्रीराम' के नारे के साथ स्वागत हुआ और नड्डा ने इसे भारत की सांस्कृतिक पहचान से जोड़ते हुए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर निशाना साधा|
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
IF YOU HAVE ANY DOUBT,PLEASE LET ME KNOW.