गुरुवार, 4 फ़रवरी 2021

संजय दत्त का जीवन परिचय | Sanjay Dutt Biography, Upcoming Movies in hindi

 

😎संजय दत्त का जीवन परिचय | Sanjay Dutt Biography, Upcoming Movies in hindi😎

संजय दत्त का जीवन परिचय (जीवनी, उम्र, आने वाली फिल्म, मूवी लिस्ट, परिवार, तबियत, जाति) ( Sanjay Dutt Biography (Jivani), biopic movie Sanju, Upcoming Movies list in hindi, wife, children, age, father )

संजय दत्त हिंदी फिल्म जगत के अभिनेता और निर्माता है. इनका नाता बॉलीवुड से खानदानी है इनके माता पिता भी  बहुत ही अच्छे अभिनेता और अभिनेत्री थे, जिनका नाम और काम आज तक याद किया जाता है. अपनी अभिनय के हुनर से इन्होने फिल्मी दुनिया में एक अलग पहचान बनाई है . 1981 से अब तक इन्होने 100 से अधिक फिल्मो में अभिनय किया है |






संज B का जन्म मुंबई में उनतीस जुलाई उन्निसो उनसाहठ को हुआ,  इनका पूरा नाम संजय बलराज दत्त है . इनके पिता अनुभवी और जाने माने एक्टर और डायरेक्टर सुनील दत्त है और इनकी माता लोकप्रिय एक्ट्रेस नरगिस है . इनकी माताजी का निधन राकी फिल्म की प्रीमियर के पहले  1981 में हुआ था , नरगिस दत्त की मृत्यु केंसर के करण हुई. माँ की मौत का संजू को  बहुत गहरा सदमा पंहुचा , जब इनकी माँ की मौत हुई तब संजू 22 वर्ष के थे और इस दुर्धटना के बाद संजू को नशे और व्यसन की आदत लग गई . संजय दत्त ने कई फिल्मों में काम किया  अपने हर किरदार को बखूबी निभाया , इन्होने प्रेम और हास्य शेलियों में मुख्य रूप में सफलता हासिल की .संजय दत्त की बहन का नाम प्रिया दत्त है, जो एक नेता है|

संजय दत्त शादी (Sanjay Dutt Marriages, Children) –

  • 1987 में संजय दत्त ने प्रथम विवाह अभिनेत्री ऋचा शर्मा से किया, लेकिन शादी के मात्र 9 सालो बाद इनकी पत्नी कि मृत्यु हो गई .ऋचा और संजय की एक बेटी है जिसका नाम है त्रिशला, जो कि अपने ग्रैंड पेरेंट्स के साथ अमेरिका में रहती है.
  • सन 1998 में माडल रिया पिल्लई के साथ संजय ने विवाह किया , पर किसी कारण वश इनका रिश्ता नही चल पाया और इन दोनों का तलाक हो गया .
  • इसके बाद संजय की मुलाकात मान्यता से हुई , दो साल तक ये दोनों मिलते जुलते रहे , फिर दोनों ने विवाह के बंधन में बंधने का फैसला लिया और गोआ जा कर शादी कर ली. 21 अक्टूबर 2010 ,बच्चों को जन्म दिया जिनका नाम इकारा और शहरां रखा .

संजय का जीवन बहुत सी कठिनाइयों से भरा रहा उनका यह सफ़र काटो पर चलने जैसा रहा, केंसर से इनकी माँ की मौत हो गई, जब रॉकी फिल्म का प्रीमियर भी नही हुआ था , इसके बाद उनकी पत्नी ऋचा शर्मा की ब्रेन ट्यूमर से मौत हो गई . उनकी बेटी त्रिशाला को किसी कारण वश हिरासत में ले लिया गया और इनका द्वितीय विवाह नाकामयाब रहा और उनका तलाक हो गया. मुंबई में 1993 के बम विस्फोट के मामले में उनका नाम आया और उन्हें जेल जाना पढ़ा और कुख्यात गिरफ़्तारी और सजाओ का सामना करना पढ़ा. कई मानसिक परेशानियों का सामना करने के बाद संजू ने अपनी वापसी ली और  शानदार फिल्म दी और अपनी पहचान को बरकरार रखा .

संजय दत्त पारिवारिक जानकारी संक्षिप्त में :

पिता Fatherसुनील दत्त ( एक्टर)
माता Motherनरगिसदत्त ( एक्ट्रेस)
भाई BrotherN / A
बहन Sisterप्रिया दत्त ( पॉलिटिशियन) ऋचा शर्मा
पत्नी Wifeमान्यता दत्त रिया पिल्लई
पुत्र Sonशहरां दत्त
पुत्रीइकरा दत्त , त्रिशला दत्त

संजय दत्त शिक्षा (Sanjay Dutt Education):

संजय दत्त की आरंभिक शिक्षा द लॉरेंस स्कूल , सनावर से हुई , सनावर हिमाचल प्रदेश में कसौली के पास है . इसके अलावा इनके आगे के एजुकेशन को लेकर या कॉलेज के संबंध में कोई जानकारी उपलब्ध नहीं है . इन्होंने बहुत कम उम्र से ही फिल्मों में काम स्टार्ट कर उसी में अपना फोकस किया।



संजय दत्त करियर (Sanjay Dutt film career):

इन्होंने अपने फिल्मी करियर कि शुरुआत एक बाल कलाकार के रूप में कि और इनकी प्रथम फिल्म रेशमा और शेरा थी इन्होने सन 1991 में फिल्म रॉकी में मुख्य अभिनेता के रूप में काम किया और बेहद लोकप्रियता हासिल की, इस फिल्म को दर्शको ने बेहद पसंद किया और यह फिल्म सफल हुई .

संजय दत्त की पहली फिल्म – मुख्य भूमिका ( First Film Of  Sanjay Datt – Lead Roll)

इनकी पहली फिल्म का नाम (First Film)रॉकी
निर्देशक (Director)सुनील दत्त
प्रोडूसर (Produced By)अमरजीत
साथी कलाकार (Co – Star)संजय दत्त   टीना मुनीम रीना रॉय अमजद खान राखी   अरुणा शक्ति कपूर ईरानी
रिलीज़ डेट (Release Date)8 मई 1981

संजय दत्त के जीवन पर आधारित फिल्म संजू की जानकारी (Sanjay Dutt Biopic Sanju Movie):

इस अभिनेता के जीवन पर एक बायो पिक आने वाली है, जिसमे आज तक के संजू द्वारा किए सभी मख्य करदार को निभाया है. जिसमे रणबीर कपूर को हुबहू संजय की तरह दिखाया गया  है .

फिल्म का नाम ( Name Of Film)संजू
रिलीज डेट (Release Date)29 जून 2018
निर्देशक (Director)राजकुमार हिरानी
कलाकार Starरणबीरकपूर   सोनम कपूर दिया मिर्ज़ा परेश रावल मनीषा कोइराला  करिश्मा ।अनुष्का शर्मा तन्ना जिम सर्भ बोमन इरानी रुद्रनिल घोश
प्रोडूसर Producerविधु विनोद चोपरा   राजकुमार हिरानी
म्यूजिक Musicए आर रहमान   शान्तनु मित्र अमाल मालिक

संजय की आने वाली फिल्म (Sanjay’s Upcoming Movies in hindi) :

आने वाले समय में हमे इनकी कई फिल्में देखने के लिए मिलेंगी, इनके दर्शक भी इनसे आस लगायें बैठे है. संजय कि आने वाली फिल्मे इस प्रकार है.

  • के.जी.एफ चैप्टर 2
  • कुची कुची होता है
  • हेरा फेरी 3
  • पृथ्वीराज
  • भुज दी प्राइड

संजय दत्त अवार्ड्स और अचीवमेंट ( Awards And Achievement ) :

संजय दत्त ने अपना फिल्मी सफर बहुत ही जल्दी शुरू कर दिया था, और इन्होंने कई सफल फिल्मों में काम भी किया. इसलिए इनकी अवार्ड लिस्ट भी बहुत लंबी है, इनके कुछ अवार्ड्स कि सूची इस प्रकार है

अवार्ड का नाम   Name Of Awardकेटेगरी   Categaryफिल्म   Film
बॉलीवुड मूवी अवार्ड 2003क्रिटिक्स मेलकांटे
बॉलीवुड मूवी अवार्ड 2004मोस्ट सेनसेशनल एक्टरमुन्ना भाई एम बी बी एस
फिल्म फेयर अवार्ड 2000बेस्ट एक्टरवास्तव द रियलिटी
फिल्म फेयर अवार्ड 2004बेस्ट कॉमेडियनमुन्ना भाई एम बी बी एस
स्टार स्क्रीन अवार्ड्स 2000बेस्ट एक्टरवास्तव – द रियलिटी
स्टार स्क्रीन अवार्ड्स 2001बेस्टसपोर्टिंग एक्टरमिशन कश्मीर
इंटरनेशनल इंडियन फिल्म एकेडमी अवार्ड 2000बेस्ट एक्टरवास्तव द रियलिटी
इंटरनेशनल इंडियन फिल्म एकेडमी अवार्ड 2010बेस्ट परफॉरमेंस इन कॉमिक रोलआल द बेस्ट
ग्लोबल इंडियन फिल्म अवार्ड 2006बेस्ट एक्टरलगे रहो मुन्ना भाई
स्टार डस्ट अवार्ड्स 2004स्टार डस्टस्टार ऑफ़ द इयर – मेलमुन्ना भाई एम बी बी एस
स्टार डस्ट अवार्ड्स 2007स्टार डस्ट स्टार ऑफ़ द इयर – मेललगे रहो मुन्ना भाई
स्टार डस्ट अवार्ड्स 2013बेस्ट एक्टर इन नेगेटिव रोलअग्निपथ
जी सिने अवार्ड्स 2001जी प्रीमियर चॉइस – मेलमिशन कश्मीर
जी सिने अवार्ड्स 2007बेस्ट एक्टर क्रिटिक्सलगे रहो मुन्ना भाई
बंगाल फिल्म जर्नलिस्ट एसोसिएशन अवार्ड 2004बेस्ट एक्टरमुन्ना भाई एम बी बी एस
बोलीवुड फैशन अवार्ड 2004सेलेब्रिटी स्टाइल मेल

संजय दत्त से जुड़े विवाद  (Controversies) :



  • 1993 में मुंबई में सीरियल ब्लास्ट हुए इस घटना में संजय दत्त के साथ कई लोगो का नाम आया, संजय पर आरोप था कि उन्होंने अब्बू सालेम और रियाज सिद्धकी के साथ मिलकर हथियार अपने घर में रखे और मुंबई ब्लास्ट में उनका साथ दिया.
  • अप्रैल 1993 में आतंकवादी गतिविधियों में शामिल होने के कारण इन्हें गिरफ्तार कर लिया . अक्टूबर 1995 में इन्हें सुप्रीम कोर्ट से जमानत प्राप्त हुई , और दिसम्बर 1995 में संजय को फिर से हिरासत में ले लिया गया . इसके बाद अप्रैल 1997 को उन्हें बेल पर रिहा किया गया.
  • 2006 में इस केस की सुनवाई की गई , 2006 से 2007 तक यह केस चला और इस दौरान संजय को आर्थर रोड जेल और पुणे जेल में रखा गया .
  • 31 जुलाई 2007 संजय का फैसला आया और उन्हें 6 साल का सख्त कारावास की सजा सुनाई गई . इन्होंने इस सजा के विरोध में अर्जी की और 20 अगस्त 2007 को अंतरिम जमानत मिली.
  • 22 ओक्टोबर 2007 को ये वापस जेल गए , 27 नवम्बर 2007 को सर्वोच्च न्यायलय से उन्हें जमानत मिली . 21 मार्च 2013 को संजय की सजा को सुप्रीम कोर्ट ने कम कर 5 साल कर दिया और उन्हें आत्म समर्पण कारने के लिए 1 महीने का समय भी दिया .
  • संजय की सजा के कारण फिल्म जगत पर बहुत गहरा असर हुआ कई फिल्म निर्माता और फिल्म जगत के व्यवसाय से जुड़े लोगो ने अर्जी की पर उनकी अर्जी को ना मंजूर कर लिया गया.
  • 16 मई 2013 को संजय ने मुंबई पुलिस को आत्मसमर्पण कर दिया.संजय अपनी जेल की अवधि येरवडा जेल में पूर्ण की और 25 फरवरी 2016 को सजा पूर्ण कर रिहाई प्राप्त की . इस दौरान संजू का 18 किलोग्राम वजन कम हो गया .

संजय पर लिखित किताब “ द क्रेजी अनटोल्ड स्टोरी” :

  • संजय का जीवन एक फिल्म के अभिनेता के समान कई मुश्किलो से भरा हुआ है. लेखक यासिर उस्मान नामक पत्रकार लेखक ने संजय के जीवन पर किताब लिखी है “ द क्रेजी अनटोल्ड स्टोरी “. संजू इस किताब के प्रसारण से नाखुश थे और विरोध में थे .
  • इस किताब में संजू के जीवन से जुड़े अच्छे और बुरे  सभी पहलुओ का वर्णन है . कभी बहुत सफलता और कभी विनाशक परिस्थिति से सामना का वर्णन किया है .
  • संजू के जीवन पर लिखी गई किताब “ द क्रेजी अनटोल्ड स्टोरी और बालीवुड के बेड बॉय “ के खिलाफ इसके लेखक यासिर उस्मान पर क़ानूनी करवाई की योजना की. और सोशल मीडिया के जरिए एक बयान भी जारी किया .
  • इस किताब में संजू के जीवन के सभी पहलु , उनके माता पिता सुनील दत्त और नरगिस की मुलाक़ात और शादी , उनका जन्म , बोर्डिंग स्कूल में संजू का जीवन, माता नरगिस की मौत का दुःख और बहनों के साथ उनका रिश्ता, इनकी नशे और व्यसन की  गलत आदते, अंडरवर्ल्ड के साथ इनके सम्बन्ध , मुंबई के तीन सीरियल बम विस्फोट में भागीदारी और संजू के जेल का सफ़र आदि चीजों को बताया गया .

संजय दत्त की पसंद और नापसंद (Sanjay Like And Dislike ) :

खाना Foodतंदूरी चिकन
एक्टर Actorअमिताभ बच्चन   राजेश खन्ना
एक्ट्रेसActressशर्मीला टैगोर   नरगिस दत्त
किताब Bookए स्टोन ऑफ़ डेनी फिशर ( हेरोल्डरोबबिन्स)
खेल Sportक्रिकेट
बाइक संग्रह Bike Collectionहार्ले डेवीसनफेट बॉय
कारसंग्रह   Car Collectionरेड फरारी 599 , पॉर्श एस यू वी , रोल्स रोयस घोस्ट , तवो सीटर ऑडी आर 8 , ऑडीQ7, बी एम डब्लू 7  सीरीज.

अन्य जानकारी

अफेयर Affairsटीना मुनीम ( 1981 – 1983)   ऋचाशर्मा एक्ट्रेस ( 1987 -1996 )  माधुरी दीक्षित ( 1990 – 1993)
एक्स वाइफ Ex Wifeऋचा शर्मा ( 1987 में तलाक )   रिहा पिल्लई माडल( 1998 में तलाक  )
आय Salary3.5 करोड़ प्रति फिल्म
कुल संपत्ति Net Worth10 मिलियन
पहली डेब्यू फिल्म First Debutरेशमा और शेरा ( चाइल्ड एक्टर 1972 )   रॉकी (लीड रोल  1981 )
पहला डेब्यू सीरियल First Debutबिग बॉस सीजन 5 ( 2011 )


संजय दत्त फ़िल्मी करियर (Sanjay Dutt filmography)



  • पहली फिल्म में सफलता के बाद दूसरी फिल्म में इन्होंने नेगेटिव रोल किया, इस फिल्म का नाम खलनायक था, यह फिल्म बहुत बड़ी हिट साबित हुई और इस फिल्म के बाद संजय के करियर ने एक नई ऊचाई को छुआ . संजय बहुमुखी प्रतिभा के धनी है उन्होंने कई भूमिका में काम किया जैसे कॉमेडी , रोमेंस, गेंगस्टर इनके हर किरदार को बखूबी निभाया और अभिनय की दुनिया में एक अलग जगह बनाई.
  • इनका नाम इण्डिया टुडे में सबसे प्रभावशाली व्यक्तित्व की सूचि में टॉप 10 में आता है . इन्हें अपने प्रभावशाली व्यक्तित्व और अभिनय के लिए कई अवार्ड्स प्राप्त हुए है .
  • 1998 में फिल्म दुश्मन आई, जो काफी सफल रही पर इसकी सफलता का सारा श्रेय काजोल को मिला.
  • एक के बाद एक कई फिल्मे की जैसे खुबसूरत , दाग द फायर , हसीना मान जाएगी , वास्तव द रियलिटी , मिशन कश्मीर जिसके लिए बेहद प्रशंसा और प्यार मिला .
  • वास्तव फिल्म के लिए संजू को पहला फिल्म फेयर सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरूस्कार प्राप्त हुआ.
  • इनकी राष्ट्रीय पुरूस्कार विजेता फिल्म मुन्ना भाई एम बी बी एस ब्लाक बस्टर फिल्म साबित हुई , और इस फिल्म के लिए संजू को कई अवार्ड प्राप्त हुए और संजू एक नए नाम मुन्ना भाई के नाम से भी लोकप्रिय हो गए. इस फिल्म में संजू और अरशद की जोड़ी , मुन्ना भाई और सर्किट की जोड़ी ने हर किसी के मन में अपनी जगह बनाई और इस किरदार को अपनी एक्टिंग से जिवंत बना दिया . राजकुमार हिरानी की इस फिल्म की सफलता के बाद इस फिल्म की अगली सिरीज़ लगे रहो मुन्ना भाई बनाई, और बहुत जल्द इस फिल्म की अगली सिरीज मुन्ना भाई 3 आने वाली है.
  • 2006 में लगे रहो मुन्ना भाई के लिए  PRIME MINISTER MANMOHAN SINGHसे पुरुस्कार प्राप्त हुआ. इन्होने आशा भोसले के साथ भी काम किया एक गीत में आशा और संजय ने साथ काम किया.
  • 1993 मुंबई में हुए सीरियल ब्लास्ट में भागीदारी के आरोप में संजय गिरफ्तार हो गए और इनके करियर में 4 साल का ब्रेक लग गया .
  • मुंबई ब्लास्ट में भागीदारी और हथियार रखने के आरोप में 2006 2007 में कोर्ट में सुनवाई हुई, इस दौरान इन्हें जेल में रहना पढ़ा . इस दौरान इन्हें जमानत मिलने पर इन्होंने कई फिल्मे की जैसे शूटआउट एट लोखंडवाला ,आल द बेस्ट , सन ऑफ़ सरदार ,धमाल आदि.
  • 2006 में हथियार रखने के आरोप का फैसला 2013 में की शुरुआत में आया और संजू को कारावा  की सजा सुनाई गई .
  • जनवरी 2008 में फिल्म फेयर अवार्ड में 100 सबसे अधिक कमाई करने वाली सूची में संजय की फिल्म का नाम भी शामिल हुआ , जिसमे संजू की फिल्म 20 वे नम्बर पर सबसे अधिक कमाई करने वाली फिल्म घोषित की गई . कमाई के नजरिये से संजू की फिल्म खलनायक , लगे रहो मुन्ना भाई और साजन सबसे आगे रही है .
  • इन्होंने छोटे पर्दे पर एंट्री बीग बॉस होस्ट के रूप में ली, यह शो इन्होंने सलमान खान के साथ होस्ट किया .

संजय दत्त शारीरिक जानकारी

हाइट Height6’ फिट
वजन (Weight)84 किलोग्राम
बॉडी साईंज (Body Measurement)44 – 36 – 16  इंच
आखो का रंग Eye Colorगहरा भूरा
बालो का रंग Hair Colorकाला

संजय की टॉप 25 फिल्म ( Top 25 Film Of Sanjay Datt )

फिल्म का नाम (Name Of Film)सन (Year)स्टार्स (Stars)
वास्तव द रियलिटी1999संजय दत्त   नम्रता शिरोडकर मोहनीश बेहल एकता सोहिनी
मुन्ना भाई एम बी बी एस2003सुनील दत्त   संजय दत्त अरशद वारसी ग्रेसी सिंह
लगे रहो मुन्ना भाई2006संजय दत्त   अरशद वारसी विद्या बालन जिमी शेरगिल
साजन1991संजय दत्त माधुरी दीक्षित सलमान खान एकता सोहिनी
खलनायक1993संजय दत्त   राखी गुलज़ार जेकी श्राफ माधुरी दिक्षित
नाम1986नूतन   कुमार गौरव संजय दत्त पूनम ढिल्लों
सड़क1991पुजा भट्ट   संजय दत्त दीपक तिजोरी नीलिमा अज़ीम
रॉकी1981संजय दत्त   रीना रॉय टीना अम्बानी रणजीत
कुरुक्षेत्र2000मुकेश ऋषि   संजय दत्त महिमा चौधरी ओम पूरी
शूट आउट अत्र लोखंडवाला2007 संजय दत्त सुनील शेट्टी अरबाज़ खान
मिशन कश्मीर2000प्रीटी ज़िंटा ऋतिक रोशन सोनाली कुलकर्णी संजय दत्त
क्षत्रिय1993सुनील दत्त   राखी गुलज़ार धर्मेन्द्र विनोद खन्ना
दुश्मन1998संजय दत्त  काजोल तन्वी आज़मी जस अरोरा
काटें2002अमिताभ बच्चन   संजय दत्त सुनील शेट्टी महेश मजरेकर  
हथयार1989संगीता बिजलानी   धर्मेन्द्र संजय दत्त ऋषि कपूर  
परीणिता2005दिया मिर्ज़ा   संजय दत्त विद्या बालन सैफ अली खान
हसीना मान जाएगी1999करिश्मा कपूर  गोविंदा संजय दत्त पूजा बत्रा
धमाल2007संजय दत्त   रितेश देशमुख अरशद  वारसी आशीष चौधरी
एकलव्य द रॉयल गार्ड2007अमिताभ बच्चन  संजय सेफ अलीय खान संजय ‌विद्या बालन
जोड़ी नम्बर 12001संजय दत्त   गोविंदा ट्विंकल खन्ना मोनिका बेदी
आतिश: फील द फायर1994आदित्य पंचोली   संजय दत्त रवीना टंडन करिश्मा कपूर
गुमराह1993श्री देवी   संजय दत्त अनुपम खेर राहुल रॉय
थानेदार1990जाया प्रदा   माधुरी दीक्षित जितेंद्र संजय
जीते है शान से1988मिथुन चक्रवर्ती   संजय दत्त गोविंदा मन्दाकिनी
दौड़: फनऑन द रन1997उर्मिला मातोंडकर   परेश रावल संजय दत्त नीरज वोरा उर्मिला

Sanjay Datt के बारे मे कुछ जानकारी (Details About Sanjay Datt ):



नाम (Name)संजय बलराज दत्त
निक नाम (Nick Name)संजू बाबा
कार्य (Profession)एक्टर
जन्म तारीख (DOB)29 जुलाई 1959
आयु (Age)61 वर्ष
जाति (Caste)पंजाबी
जन्म स्थान (Birth Place)मुंबई, महाराष्ट्र
राशी (Zodiac Sign)लियो
नागरिकता (Nationality)इंडियन
होमटाउन (Home Town)मुंबई, महाराष्ट्र , इंडिया
स्कूल (School)द लॉरेंस स्कूल सनावर ( कसौली के पास हिमाचल प्रदेश )
कॉलेज (College)N/ A
धर्म (Religion)हिन्दू
पता (Address)58 नरगिस दत्त रोड , पाली हिल , बांद्रा , मुंबई 400050
हॉबी (Hobbies)गिटार बजाना , फोटोग्राफी, कुकिंग, घुड़सवारी
शिक्षा (Education Qualification)N / A
मेरीटियल स्टेटस (Marital Status)विवाहिक
शादी की तारीख (Marriage Date)7 फ़रवरी 2008 ( मान्यता)
बच्चेत्रिशाला, शहरान, इकर

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

IF YOU HAVE ANY DOUBT,PLEASE LET ME KNOW.

Bhavishya Malika के अनुसार 2022-2027 के बिच होगा महाविनाश????

  Bhavishya Malika के अनुसार 2022-2027 के बिच होगा महाविनाश....... Bhavishya Malika:  वर्तमान में संत अच्युतानंदास महाराज की पुरानी उड़िया भ...