-पाकिस्तान पर भी कोरोना वायरस की मार, 1600 पार हुई मरीजों की संख्या, 18 की मौत-
प्रांतवार मरीजों की संख्या देखें तो पंजाब में 593, सिंध में 508, खैबर पख्तूनख्वा में 195, बलूचिस्तान में 144, गिलगित बाल्टिस्तान में 128, इस्लामाबाद में 51 और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में 6 मामले सामने आए हैं. इन इलाकों में अब तक 18 संक्रमित लोगों की मौत हुई है|
भारत के पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान पर भी कोरोना वायरस की मार पड़ रही है. यहां हर दिन कोरोना मरीजों की संख्या में इजाफा देखा जा रहा है. अब तक कोरोना से संक्रमित लोगों की संख्या 1,625 पर पहुंच गई है जबकि मृतकों का आंकड़ा 18 है. स्वास्थ्य अधिकारियों के मुताबिक, पाकिस्तान में अब स्थानीय स्तर पर संक्रमण तेजी से फैल रहा है जिस कारण मरीजो तादाद में बढ़ोतरी देखी जा रही है.पाकिस्तान के राष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवा मंत्रालय के मुताबिक पिछले 12 घंटे में कोविड-19 के 54 नए केस सामने आए हैं. 12 घंटे से संख्या 1,571 थी, वह अब 1,625 पर पहुंच गई है. प्रांतवार मरीजों की संख्या देखें तो पंजाब में 593, सिंध में 508, खैबर पख्तूनख्वा में 195, बलूचिस्तान में 144, गिलगित बाल्टिस्तान में 128, इस्लामाबाद में 51 और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में 6 मामले सामने आए हैं. इन इलाकों में अब तक 18 संक्रमित लोगों की मौत हुई है. पिछले 24 घंटे में ही 4 लोगों की जान गई है जबकि 28 लोगों को सही किया गया है. अभी 11 लोग ऐसे हैं जो गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती हैं|
बता दें, इस बीच पाकिस्तान के महान स्क्वैश खिलाड़ी आजम खान का 95 साल की उम्र में कोरोना वायरस के कारण निधन हो गया है| जियो टीवी की रिपोर्ट के मुताबिक, 1959 से 1962 तक लगातार चार बार ब्रिटिश ओपन का खिताब जीतने वाले आजम को पिछले सप्ताह कोरोना वायरस से पीड़ित पाया गया था. उन्होंने शनिवार को यहां इलिंग अस्पताल में अंतिम सांस ली|
60 के दशक में ब्रिटेन बस गए आजम दशकों तक स्क्वैश में राज करने वाले खानवंश का हिस्सा थे| उन्हें इस खेल के महान खिलाड़ियों में गिना जाता है. उन्होंने 1962 में सबसे मुश्किल अमेरिका ओपन भी अपने नाम किया था. चोट और 1962 में हुई बेटे की मौत के बाद हालांकि उन्होंने खेलना छोड़ दिया था| दो साल बाद वह अपनी चोट से उबरे लेकिन अपने बेटे की मौत के सदमे से नहीं उबर पाए. (एजेंसी से इनपुट)|
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
IF YOU HAVE ANY DOUBT,PLEASE LET ME KNOW.