रविवार, 28 जून 2020

-अपनी आखिरी फिल्म की शूटिंग के दौरान इतने एक्साइटेड थे सुशांत सिंह राजपूत, सामने आया वीडियो-

--अपनी आखिरी फिल्म की शूटिंग के दौरान इतने एक्साइटेड थे सुशांत सिंह राजपूत, सामने आया वीडियो--



मुंबई. सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) के निधन के बाद उनकी आखिरी फिल्म 'दिल बेचारा' (Dil Bechara) रिलीज होने जा रही है. इस फिव्म की रिलीज डेट आ चुकी है, इसे 24 जुलाई को ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार रिलीज किया जाएगा. जहां एक तरफ इस फिल्म को लेकर सभी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं वहीं दूसरी तरफ इसे ओटीटी नहीं बल्कि सिनेमाघरों में रिलीज किए जाने की मांग हो रही है. इस बीच इस फिल्म के शूटिंग के दिनों का एक वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में सुशांत डांस करते दिखाई दे रहे हैं|


ये वीडियो मलयाली tv reality शो की जज और क्लासिकल डांसर Sowbhagya Venkitesh ने शेयर किया है. उन्होंने इसके कैप्शन में लिखा- 'सुशांत सिंह राजपूत के साथ अम्मा.. दोनों पॉजिटिविटी से भरे हुए हैं'.  इस वीडियो में सुशांत सिंह राजपूत अपनी ऑन स्क्रीन दादी सुब्बालक्ष्मी के साथ फिल्म ‘काई पो छे’ के गाने 'मांझा' पर डांस करते दिख रहे हैं. सुब्बालक्ष्मी के साथ थिरकते हुए सुशांत सिंह राजपूत बेहद मस्ती भरे अंदाज में नजर आ रहे हैं|

बता दें कि फिल्म दिल बेचारा में एक्टर-डांसर सुब्बालक्ष्मी फिल्म स्टार सुशांत सिंह राजपूत की दादी के रोल में दिखने वाली है. बात करें फिल्म की तो 'दिल बेचारा' के साथ एक्ट्रेस संजना संघी डेब्यू कर रही हैं. उन्होंने सुशांत के निधन के बाद इस फिल्म का पोस्टर रिलीज किया था, इसके साथ फिल्म रिलीज की भी जानकारी दी थी|


दिल बेचारा' को मुकेश छाबड़ा ने बनाया है. मुकेश ने ही सुशांत की डेब्यू फिल्म 'काई पो छे' को भी बनाया था. फिल्म दिल बेचारा, हॉलीवुड फिल्म द फाल्ट इन आर स्टार्स का हिंदी रीमेक है. ये फिल्म लेखक जॉन ग्रीन की इसी नाम की किताब पर बनी थी|

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

IF YOU HAVE ANY DOUBT,PLEASE LET ME KNOW.

साड़ी का व्यवसाय शुरू कैसे करे "2025" ?

 साड़ी का व्यवसाय शुरू करना एक लाभकारी और आकर्षक व्यापार हो सकता है, खासकर भारत में जहां साड़ी एक पारंपरिक और बहुत ही प्रिय वस्त्र है। अगर आ...