गुरुवार, 20 मई 2021

केंद्र सरकार दे रही 50 हजार रुपये कमाने का मौका, घर बैठे बस बनाना है ये डिजाइन-

बिलासपुर: डूयटी के लिए लौट रहे सैनिक का रोपड़ में मिला शव, हत्या की आशंककेंद्र सरकार दे रही 50 हजार रुपये कमाने का मौका, घर बैठे बस बनाना है ये डिजाइन

केंद्र सरकार दे रही 50 हजार रुपये कमाने का मौका, घर बैठे बस बनाना है ये डिजाइन-


MGov India ने ट्वीट करके बताया है कि आपको वन नेशन-वन राशन कार्ड स्कीम का लोगो बनाकर तैयार करना है. अगर आपका लोगो सलेक्ट होता है तो आपको 50 हजार रुपये इनाम के रुप में दिए जाएंगे।

नई दिल्ली: केंद्र सरकार अब आपको 50 हजार रुपये का नकद इनाम जीतने का मौका दे रही है। सरकार की ओर से एक खास कॉन्टेस्ट शुरू किया जा रहा है, जिसमें आपको ये राशि इनाम के रूप में दी जाएगी। इसमें भाग लेने के लिए आपको कहीं जाने की भी जरूरत नहीं है‌ आप घर बैठे ही इसमें हिस्सा ले सकते हैं।आइए आपको बताते हैं कैसे आप घर बैठे 50 हजार रुपये कमा सकते हैंं।

इस ऑफर के तहत आपको वन नेशन-वन राशन कार्ड स्कीम का लोगो बनाकर तैयार करना है। अगर आप डिजाइनिंग में माहिर हैं तो लॉकडाउन में यह आपके लिए इनकम का अच्छा सोर्स बन सकता है।

My Gov India के ऑफिशियल ट्विटर हैंडिल पर इस बारे में जानकारी दी गई है। आपको बता दें इसके लिए सबसे पहले भारत सरकार के खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्रालय द्वारा शुरू किए गए लोगो डिजाइन कांटेस्ट का हिस्सा बनना होगा। इसमें आप 31 मई 2021 तक आवेदन कर सकते हैं. इस प्रतियोगिता में जीतने वाले व्यक्ति को 50 हजार रुपये इनाम के तौर पर दिए जाएंगे।

जानें किसको क्या इनाम मिलेगा-

इसमें प्रथम पुरस्कार जीतने वाले प्रतिभागी को 50 हजार रुपये के साथ कांटेस्ट का ई-सर्टिफिकेट दिया जाएगा। वहीं, तीन प्रतिभागियों को सांत्वना पुरस्कार भी दिया जाएगा। इन सभी को ई-सर्टिफिकेट दिया जाएगा।

इस तरह करा सकते हैं रजिस्ट्रेशन-

इस कांटेस्ट में हिस्सा लेने के लिए आपको सबसे पहले myGov.in पोर्टल पर जाना होगा। यहां कांटेस्ट में जाकर लॉग इन टू पार्टिसिपेट टैब पर क्लिक करना होगा। इसके बाद में रजिस्ट्रेशन डिटेल्स फिल करनी होगी. रजिस्ट्रेशन होने के बाद आपको अपनी एंट्री दाखिल करानी होगी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

IF YOU HAVE ANY DOUBT,PLEASE LET ME KNOW.

Bhavishya Malika के अनुसार 2022-2027 के बिच होगा महाविनाश????

  Bhavishya Malika के अनुसार 2022-2027 के बिच होगा महाविनाश....... Bhavishya Malika:  वर्तमान में संत अच्युतानंदास महाराज की पुरानी उड़िया भ...