India Post GDS Recruitment 2021: भारतीय डाक में इन पदों पर बिना परीक्षा मिल सकती है नौकरी, 10वीं पास जल्द करें आवेदन, होगी अच्छी सैलरी-
India Post GDS Recruitment 2021: भारतीय डाक (India Post) में नौकरी का मन बना रहे युवाओं के लिए खुशखबरी है. इसके लिए (India Post GDS Recruitment 2021) भारतीय डाक (India Post) ने बिहार पोस्टल सर्कल (Bihar Postal Circle) के तहत शाखा पोस्ट मास्टर (बीपीएम), सहायक शाखा पोस्ट मास्टर (एबीपीएम) और ग्रामीण डाक सेवक के पदों (India Post GDS Recruitment 2021) के लिए आवेदन मांगे हैं. इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार जो इन पदों (India Post GDS Recruitment 2021) के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे India Post की आधिकारिक वेबसाइट appost.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं. इन पदों (India Post GDS Recruitment 2021) पर आवेदन करने की अंतिम तिथि 14 जुलाई 2021 है|
इसके अलावा उम्मीदवार सीधे
इस लिंक https://indiapostgdsonline.in/gdsonlinec3p7/reference.aspx पर क्लिक करके भी इन पदों (India Post GDS Recruitment 2021) के लिए अप्लाई कर सकते हैं|
साथ ही इस लिंक https://appost.in/gdsonline/Home.aspx के जरिए भी आधिकारिक नोटिफिकेशन (India Post GDS Recruitment 2021) भी देख सकते हैं|
यह भर्ती बिहार के विभिन्न जिलों बेगूसराय, भागलपुर, कटिहार, मोंघियर, नालंदा, नवादा, पूर्णिया, सहरसा, आरएमएस एनबी डिवीजन, आरएमएस सी डिवीजन, समस्तीपुर, दरभंगा, पूर्वी चंपारण, मधुबनी, मुजफ्फरपुर सहित यू डिवीजन, सारण, सीतामढ़ी, सीवान, पश्चिम चंपारण, औरंगाबाद, भोजपुर, गया, पटना, पटना साहिब, आरएमएस पीटी डिवीजन, रोहतास और वैशाली के लिए है. इस भर्ती (India Post GDS Recruitment 2021) प्रक्रिया के तहत कुल 1940 पदों को भरा जाएगा|
India Post GDS Recruitment 2021 के लिए महत्वपूर्ण तिथियां :
Also Read - Income Tax Department Recruitment 2021: आयकर विभाग में इन विभिन्न पदों पर बिना परीक्षा के मिल सकती है नौकरी, 10वीं, ग्रेजुएट करें आवेदन, 1.4 लाख मिलेगी सैलरी
ऑनलाइन आवेदन करने की शुरुआत तिथि: 30 जून 2021
ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि: 14 जुलाई 2021
India Post GDS Recruitment 2021 के लिए रिक्ति विवरण:
कुल – 1940 पद
यूआर – 903
ईडब्ल्यूएस – 146
ओबीसी – 510
पीडब्ल्यूडी-ए – 12
पीडब्ल्यूडी-बी – 5
पीडब्ल्यूडी-सी – 23
पीडब्ल्यूडी-डीई – 2
एससी – 294
एसटी – 45
India Post GDS Recruitment 2021 के लिए योग्यता मानदंड-
उम्मीदवारों को किसी भी मान्यता प्राप्त स्कूल शिक्षा बोर्ड से 10वीं कक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए|
साथ ही उन्हें अनिवार्य या ऐच्छिक विषय के रूप में अंग्रेजी, गणित और भाषा का अध्ययन किया हुआ होना चाहिए| इसके अलावा स्थानीय भाषा का ज्ञान अनिवार्य है|
India Post GDS Recruitment 2021 के लिए आयु सीमा-
उम्मीदवारों की आयुसीमा 18 से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए. साथ ही आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को आयु सीमा में छूट दी जाएगी|
India Post GDS Recruitment 2021 के लिए चयन प्रक्रिया-
उम्मीदवारों का चयन ऑनलाइन जमा किए गए आवेदनों के आधार पर नियमों के अनुसार एक ऑटोमेटेड जनरेटेड मेरिट लिस्ट के आधार पर किया जाएगा|
India Post GDS Recruitment 2021 के लिए वेतन-
टीआरसीए स्लैब में 4 घंटे / स्तर 1 के लिए न्यूनतम टीआरसीए
BPM – 12,000 / – रु.
एबीपीएम / डाक सेवक – रु. 10,000 / – रु.
टीआरसीए स्लैब में 5 घंटे / स्तर 2 के लिए न्यूनतम टीआरसीए
BPM – Rs.14,500 / –
एबीपीएम / डाक सेवक – रु. 12,000 / – रु.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
IF YOU HAVE ANY DOUBT,PLEASE LET ME KNOW.