शुक्रवार, 3 सितंबर 2021

नीट (NEET) क्या होता हैं, नीट परीक्षा की पूरी जानकारी??

 

नीट (NEET) क्या होता हैं, नीट परीक्षा की पूरी जानकारी-




आज की इस पोस्ट “नीट (NEET) क्या होता हैं, नीट परीक्षा की पूरी जानकारी” में हम बात करने जा रहे हैं NEET exam की | मुझे उम्मीद हैं कि हमारी पिछली कई पोस्ट की तरह आपको यह पोस्ट भी पसंद आएगी और आपको NEET की पूरी जानकारी उपलब्ध कराएगी |

नीट (NEET) क्या होता हैं-

NEET यानि National Eligibility Entrance Test (राष्ट्रीय पात्रता व प्रवेश परीक्षा) मेडिकल में प्रवेश  लेने के लिए अब यह अनिवार्य हैं | वर्ष  2016 के पूर्व में मेडिकल क्षेत्र में  प्रवेश लेने के लिए AIPMT यानि All India Pre Medical Test  देना होता था जिसके माध्यम से मेडिकल के छात्रों को MBBS, BDS, MS जैसे पाठ्यक्रम में प्रवेश  मिलता था | 2016 के बाद अब सिर्फ एक ही रास्ट्रीय स्तर की परीक्षा का आयोजन होने लगा हैं जिसमे ज्यादा पारदर्शिता के साथ साथ अन्य कई सुविधा है |

नीट (NEET) कौन दे सकता हैं -




NEET exam देने के लिए कुछ मापदंड निर्धारित किये गए हैं | जो छात्र इन्हें पूरा करता है वह नीट परीक्षा (NEET exam) दे सकता हैं |

  • न्यूनतम 50 प्रतिशत अंकों के साथ 12वीं कक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए. साथ ही 12वीं में विषय फिजिक्स, केमिस्ट्री, बायोलॉजी होना अनिवार्य हैं |
  • उम्र न्यूनतम 17 वर्ष एवं अधिकतम 25 वर्ष होना चाहिए. | (आरक्षित उम्मीदवार को उम्र सीमा में नियमानुसार छुट का भी प्रावधान होता हैं)
  • आधार कार्ड होना अनिवार्य हैं |

NEET UG एवं NEET PG क्या हैं, दोनों में अंतर-

  • एन.इ.इ,टी. NEET UG : नीट यूजी यानि अंडर ग्रेजुएट नीट परीक्षा जो ऍम.बी.बी.एस. एवं बी.डी.एस.  जैसे ग्रेजुएट लेवल के कोर्स में प्रवेश के लिए ली जाती हैं |
  • एन.इ.इ,टी. NEET PG : नीट पीजी यानि पोस्ट ग्रेजुएट नीट परीक्षा जो ऍम.एस. एवं ऍम.डी. जैसे पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए ली जाती हैं |

नीट NEET के लिए आवेदन कैसे करें -

नीट 2018 का फॉर्म आप निचे दी गई नीट की अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर भर सकते हैं | वेबसाइट पर जाकर आपको रजिस्टर करना होगा उसके बाद आप फॉर्म भर सकेंगे | पूरी प्रक्रिया (फॉर्म भरना, डॉक्यूमेंट अपलोड करना, फीस का भुगतान करना) के बाद आपको समस्त दस्तावेजों का प्रिंट लेकर उसे निम्न पते पर भेजना होगा |

सहायक सचिव (नीट)
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड,
शिक्षा केन्द्र 2, सामुदायिक केंद्र,
प्रीत विहार, दिल्ली – 110092

हमारी यह पोस्ट पढ़ना ना भूलें -

  • डॉक्टर कैसे बनें,|
  • बैंक में अधिकारी कैसे बनें,|
  • बी. फार्म क्या है पूरी जानकारी|
  • एस.एस.सी क्या है |

नीट परीक्षा (NEET Exam) से जुड़ी अन्य जानकारी-




  • नीट परीक्षा ऑफलाइन आयोजित की जाती हैं|
  • इस परीक्षा में आप 25 की उम्र तक भाग ले सकते हैं यानि असीमित प्रयास 25 की उम्र तक |
  • NEET की अधिकारिक वेबसाइट https://cbseneet.nic.in/cbseneet/Welcolcome.aspx हैं|

भारत में चिकित्सा-स्नातक के पाठ्यक्रमों (एमबीबीएस , बीडीएस आदि) में प्रवेश पाने के लिये एक अर्हक परीक्षा (qualifying entrance examination) होती है जिसका नाम राष्ट्रीय योग्यता सह प्रवेश परीक्षा (नीट) है।


 भारतीय चिकित्सा परिषद (मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया) और भारतीय दन्त परिषद (डेंटल काउंसिल ऑफ इंडिया) की मंजूरी से देश भर में चल रहे मेडिकल और डेंटल कॉलेजों (सरकारी या निजी) के एमबीबीएस व बीडीएस पाठ्यक्रमों में प्रवेश इसी परीक्षा के परिणाम के आधार पर होता है।


 अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) और जवाहरलाल स्नातकोत्तर चिकित्सा शिक्षा एवं अनुसंधान संस्थान (जेआईपीएमईआर, पांडुचेरी) के भी एमबीबीएस कोर्स में प्रवेश इसी परीक्षा से होते हैैं। 


यह परीक्षा पहली बार ५ मई २०१३ को हुई थी। अंतिम एनईईटी प्रवेश परीक्षा (2018) 6 मई को आयोजित की गई थी और परिणाम 4 जून को घोषित किए गए थे।

एनईईटी भारत भर में 66,000 से अधिक एमबीबीएस और बीडीएस सीटों में प्रवेश के लिए एक प्रवेश प्रवेश परीक्षा है। 2018 एनईईटी परीक्षा में, लगभग 80% उम्मीदवारों ने अंग्रेजी में परीक्षा, हिंदी में 11%, गुजराती में 4.31%, बंगाली में 3% और तमिल में 1.86% की उपाधि लिखी।


 2019 से, राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी सीबीएसई के बजाय एनईईटी का संचालन करेगी।


भारतीय नागरिकों के अलावा इस परीक्षा को एनआरआई, ओवरसीज सिटीजन ऑफ इंडिया, पर्सन ऑफ इंडियन ओरिजिन और विदेशी नागरिक भी दे सकते हैं। ये सभी 15 फीसदी अखिल भारतीय कोटे के लिए योग्य होंगे।


 नीट के आधार पर ही राज्य के मेडिकल कॉलेजों में 15 फीसदी कोटे पर दाखिला होता है।

इस परीक्षा को देने वाले उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 17 वर्ष एवं अधिकतम आयु 25 वर्ष निर्धारित की गई है। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को इसमें 5 वर्ष की छूट दी जाएगी। 


सभी उम्मीदवार को नीट देने के लिए अधिकतम तीन मौके दिए जाएंगे।

कालेजसीटों की संख्या
All private colleges25,840
All government colleges27,590
NEET Counselling seats3,521
NEET Basis seats35,461


, नीट परीक्षा की पूरी जानकारी

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

IF YOU HAVE ANY DOUBT,PLEASE LET ME KNOW.

Bhavishya Malika के अनुसार 2022-2027 के बिच होगा महाविनाश????

  Bhavishya Malika के अनुसार 2022-2027 के बिच होगा महाविनाश....... Bhavishya Malika:  वर्तमान में संत अच्युतानंदास महाराज की पुरानी उड़िया भ...